राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालिया में नि:शुल्क साइकिल और दूध वितरण कार्यक्रम आयोजित  

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालिया में नि:शुल्क साइकिल और दूध वितरण कार्यक्रम आयोजित  

बीगोद। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालिया में बुधवार को नि:शुल्क साइकिल वितरण और एमडीएम योजना के तहत दूध व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ जितेंद्र परसोया ने की, जबकि मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत जालिया के सरपंच सुरेंद्र सिंह पुरावत थे। विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष संपत कुमार वैष्णव और प्रसिद्ध कथा वाचक भगवती कृष्ण महाराज थे।  

कार्यक्रम में 9वीं कक्षा की 14 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें वितरित की गईं। मुख्य अतिथि ने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक और प्रेरित करते हुए सरकार की लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का संदेश दिया। छात्रवृत्ति प्रभारी हीरालाल मीना ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही छात्रवृत्तियों की जानकारी दी।  

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक, पंचायत शिक्षक और ग्रामवासी उपस्थित रहे। संचालन अध्यापक नंदलाल पारीक ने किया।  

इसके पश्चात अतिथियों ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए एमडीएम योजना के तहत दूध और फल वितरण का निरीक्षण किया और बच्चों को स्वच्छता और पोषण के महत्व पर जागरूक किया। कार्यक्रम ने शिक्षा और पोषण के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।