संभागीय आयुक्त ने ली जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक

संभागीय आयुक्त ने ली जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक

जयपुर, 12 जून। जयपुर संभाग की संभागीय आयुक्त, डॉ. आरुषी मलिक ने अलवर जिले के राजगढ़ में जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण, हीटवेव के प्रति जागरूकता, और गर्मी के मौसम में पानी-बिजली की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। 

डॉ. मलिक ने कार्यालयों में पारदर्शिता और जवाबदेहिता सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्य ऑनलाइन ई-फाइल से करने और निस्तारण में कम से कम समय लेने पर जोर दिया। 

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर से वृक्षारोपण अभियान पर चर्चा की गई और सघन वृक्षारोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जल-जीवन मिशन पर चर्चा के दौरान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई। सफल प्रसव के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पी.एच.सी. बगड़मेव और उपकेंद्र बगड़राजपूत की ए.एन.एम. को प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिए गए।

संभागीय आयुक्त ने सी.एच.सी. राजगढ़ के वार्डों का निरीक्षण कर चिकित्सा प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। तहसीलदार राजगढ़ के निरीक्षण के दौरान, तहसीलदार को स्थाई रास्तों का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन, राजहित के विरुद्ध निर्णित वादों की अपील और लंबित राजस्व वादों का