आमजन की समस्याओं के निस्तारण में कलेक्टर जितेंद्र सोनी का नहीं है कोई सानी  -परिवाद निस्तारण में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी 

आमजन की समस्याओं के निस्तारण में कलेक्टर जितेंद्र सोनी का नहीं है कोई सानी   -परिवाद निस्तारण में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी 


जयपुर टाइम्स 
जयपुर(कासं.)। जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी  अपनी बेबाक कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में है। आमजन की फरियाद हो, गंभीर समस्या हो या राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने का मामला हो, हर मामले को हाथों हाथ निस्तारित कर रहे हैं। डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी एक बेहतरीन प्रशासनिक अधिकारी है जो जन समस्याओ का त्वरित निस्तारण कराने के लिए खड़े रहकर अधिकारियो को सख्त निर्देश देते हैं और उनसे फीडबैक भी लेते हैं। कलेक्टर कार्यालय में आने वाले फरियादियों और आमजन की समस्या को गंभीरता से लेते हैं और जल्द निस्तारण का प्रयास करते हैं। इतना ही नहीं जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी जन समस्याओ के निस्ताराम में कोताही बरतने वाले अधिकारियो को कड़ी फटकार भी लगाते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से आमजन के अभाव- अभियोगों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर राज्य सरकार की ओर से अपनाई गई नीति को गंभीरता से लेते हुए जयपुर के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने संबंधित अधिकारियों पर सख्ती दिखाई है। संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों की समीक्षा के बाद, डॉ. सोनी ने 9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब मांगा है। डॉ. सोनी ने बताया कि इन अधिकारियों को पूर्व में दूरभाष और ई-मेल के माध्यम से भी सूचित किया गया था, परंतु उसके बावजूद भी समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं हुआ। संपर्क पोर्टल, जो आमजन की समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से बनाया गया है, पर लंबित परिवादों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाना आवश्यक हो गया था।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि संबंधित अधिकारी 3 दिवस में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने में असमर्थ रहते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि संपर्क पोर्टल पर पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।