धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सवाई माधोपुर में जनजातीय गौरव दिवस समारोह आयोजित
सवाई माधोपुर, 15 नवंबर। जिले में जनजातीय गौरव दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्राहलय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रमुख सुदामा मीणा और जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में यह आयोजन हुआ।
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत 26 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के 63,846 गांवों में 5.38 करोड़ जनजातीय लोगों के लिए आने वाले वर्षों में 59,156 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी कल्याण भारतीय सरकार की प्राथमिकता है, और केंद्र सरकार उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका तथा समग्र विकास के लिए आधारभूत संरचना तैयार कर रही है।
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने किया, जिसमें महिला एवं बाल विकास, जलदाय, कृषि, स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों की प्रदर्शनियां शामिल थीं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई, जिनमें बालिकाओं द्वारा गीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीणा, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।