चंदवाजी में जीएसटी सेमिनार: होटल व्यवसायियों को जीएसटी के प्रति जागरूक करने पर जोर
चंदवाजी, 15 नवंबर। गुरुवार को कस्बे के सनराइज गार्डन में केंद्रीय जीएसटी संभाग ई की ओर से एकदिवसीय ट्रेड कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहायक आयुक्त रेनू दहिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन और सीए एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जीएसटी के अधिकारियों और होटल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के बीच जीएसटी से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। सहायक आयुक्त रेनू दहिया ने होटल उद्योग से जुड़े व्यापारियों को जीएसटी के नियमों और नई प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सिस्टम पर भी जानकारी दी और कहा कि होटल व्यवसायियों को जीएसटी के प्रति सजग रहना चाहिए।
इससे पहले, जीएसटी विशेषज्ञ एडवोकेट रंजन मेहता ने इनवॉइस मैनेजमेंट सिस्टम पर विस्तार से जानकारी दी और कहा कि रिजेक्शन ऑप्शन का उपयोग सोच-समझ कर किया जाना चाहिए। वहीं, होटल व्यवसायियों ने ओयो द्वारा गलत बिलिंग और टैक्स लायबिलिटी के मुद्दे पर चिंता व्यक्त की, जिसे सहायक आयुक्त ने सकारात्मक रूप से हल करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान सीए रतन कुमार अग्रवाल ने जीएसटी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से आग्रह किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।