ऑनलाइन रेटिंग के नाम पर महिला से 1.22 लाख की ठगी
जयपुर टाइम्स, झुंझुनूं।
झुंझुनूं में एक महिला से वॉट्सऐप पर मैसेज के जरिए ऑनलाइन रेटिंग देकर मुनाफे का झांसा देकर 1.22 लाख रुपये की ठगी की गई। मामला तब सामने आया जब ठगों ने 2 लाख रुपये और जमा करने की मांग की। पीड़िता ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
गांधी नगर निवासी नीलम, पत्नी रविन्द्र कुमार, ने बताया कि उसे वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला जिसमें ऑनलाइन रेटिंग देकर 200 रुपये प्रति रेटिंग का मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। शुरुआत में कुछ रकम वापस मिलने पर महिला ने ठगों की बातों पर भरोसा कर लिया। इसके बाद ठगों ने रेटिंग में हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग खातों में कुल 1.22 लाख रुपये चार किस्तों में जमा करवा लिए।
बड़ा अमाउंट मांगे जाने पर हुआ शक
इसके बाद ठगों ने महिला से 2 लाख रुपये और जमा करने की मांग की और कहा कि पहले की राशि तब ही वापस मिलेगी। इस पर महिला को शक हुआ और उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों को ऐसे फर्जीवाड़ों से सतर्क रहने की अपील की है।