समाज का स्वाभिमान और सिर कर सकूं ऊंचा, यही प्रयास: डॉ सतीश पूनिया -गुड़ामालानी में भवन उदघाटन, रावतसर में मूर्ति अनावरण में की शिरकत

समाज का स्वाभिमान और सिर कर सकूं ऊंचा, यही प्रयास: डॉ सतीश पूनिया -गुड़ामालानी में भवन उदघाटन, रावतसर में मूर्ति अनावरण में की शिरकत
समाज का स्वाभिमान और सिर कर सकूं ऊंचा, यही प्रयास: डॉ सतीश पूनिया -गुड़ामालानी में भवन उदघाटन, रावतसर में मूर्ति अनावरण में की शिरकत


जयपुर टाइम्स
जयपुर/बाड़मेर। भाजपा हरियाणा के प्रदेश प्रभारी बनाए गए दिग्गज नेता डॉ सतीश पूनिया ने कहा है कि मैं मेरे समाज को कुछ दे सकता हूं तो वह यह कि मैं अपने चरित्र से मेरे समाज का स्वाभिमान और माथा ऊंचा करूं। जिससे मेरी व समाज की ताकत बढ़े और हम समाज व देश के बदलाव के लिए काम कर पाएं। पुनिया रविवार को बाड़मेर के गुड़ामालानी जाट समाज की ओर से आयोजित भवन उद्घाटन व प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए, जहां उन्होंने उक्त उदगार व्यक्त किए। इस दौरान महंत श्री श्री 1008  जगरामपुरी महाराज, वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक हरीश चौधरी, विधायक प्रियंका चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी सहित उपस्थित समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।  

हीराराम जाखड़ की मूर्ति का अनावरण:

मालाणी के महापुरुष, समाज के प्रेरणास्रोत, महान आत्मा हीराराम जाखड़ की मूर्ति अनावरण समारोह रविवार को हुआ। रंगाला के समाजसेवी ठाकराराम बाता ने बताया कि कार्यक्रम में जगरामपुरी महाराज पनोणियो का तला, आशभारती गोल मठ, रघुनाथभारती सिणधरी, उम्मेदगिरी मीठा मठ, जसभारती खारुडी, प्रेमदास शास्त्री नादडी, धन्नाराम रामद्वारा डाबली रंगाला, ओमगिरी डाबली मठ, साध्वी प्रेम बाईसा परेऊ मौजूद रहे। इस मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सतीश पूनिया पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  भाजपा रहे। उन्होंने कहा कि हीराराम जाखड़ नाम से ही नहीं काम से भी हीरा था और हर समय लोगों के हर कार्य के लिए तत्पर रहते थे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, विशिष्ट अतिथि जोगेशवर गर्ग, सांसद जालोर लुंबाराम चौधरी, पूर्व सांसद पाली बद्रीराम जाखड़, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री बाड़मेर बालाराम मूढ़, विधायक सांचौर जीवाराम चौधरी, ओसियां विधायक भैराराम चौधरी, पूर्व विधायक भीनमाल पूराराम चौधरी, सुरेश चौधरी उपाध्यक्ष ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जोधपुर संभाग  से हजारों लोग शरीक हुए।