पूर्व विधायक राठौड़ ने नामांकन किया दाखिल
सुमेरपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों द्वारा टिकट वितरण करते ही बगावत और जगह-जगह विरोध भी शुरू हो गया है। टिकट वितरण के बाद बगावत शुरू हो गई है। इसी प्रकार गुरुवार को भाजपा से बगावत पर उतरे पूर्व विधायक मदन राठौड़ ने सुमेरपुर विधानसभा से निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। पूर्व विधायक ने कहा कि
शुम मुर्हूत का हवाला देते नामांकन जमा करवाया गया। इधर बुधवार को भाजपा से प्रत्याशी जोराराम कुमावत ने नामांकन पर्चा भरा है। पूर्व विधायक मदन राठौड़ ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि 6 तारीख तक पार्टी का इंतजार करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी टिकट वितरण पर परिवर्तन करें,अन्यथा कार्यकर्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे और चुनाव लड़ेंगे।वही रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को
अभ्यर्थी मदन राठौड़ ने एक आवेदन निर्दलीय के रुप में जमा कराया है।