नर्सिंग शिक्षकों का राष्ट्र निर्माण मे समर्पित नर्सेज के सृजन मे महत्वपूर्ण योगदान -- डा धनंजय अग्रवाल

नर्सिंग शिक्षकों का राष्ट्र निर्माण मे समर्पित नर्सेज के सृजन मे महत्वपूर्ण योगदान -- डा धनंजय अग्रवाल

नर्सिंग शिक्षकों का राष्ट्र निर्माण मे समर्पित नर्सेज के सृजन मे महत्वपूर्ण योगदान -- डा धनंजय अग्रवाल

संगठन की जिम्मेदारी के साथ पर्यावरण सरक्षण की शपथके साथ जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न 

जयपुर 23जून। नर्सेज की सेवाएं चिकित्सा विभाग की रीढ़ की हड्डी है एवं इनका कार्य राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित है और इनके सृजन मे नर्सिंग शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उक्त उदगार राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविधालय के कुलपति डा धनज्जय अग्रवाल ने नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया जयपुर जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह मे मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कही। रविबार को सवाई मानसिंह चिकित्सालाय परिसर स्थित जेएमए सभागार मे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा दीपक माहेश्वरी ने की बही कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राजस्थान नर्सिंग कोन्सिल की रजिस्ट्रार भारती थीं ।
       यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज एवं महासचिव जावेद अख्तर नक़वी ने बताया कि ने बताया कि नवनिर्वाचित  जिला कार्यकारिणी मे रामजीलाल कुमावत जिलाध्यक्ष,राकेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष, तरुण मुदगल जिला महासचिव, विक्रम मीणा जिला सयुंक्त सचिव, चेतन गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह जिला सरक्षक, अनीता सिंह जिला संयोजक,शिवराम वर्मा जिला प्रवक्ता,बाबूलाल मीणा जिला संगठन मंत्री पद पर शपथ दिलवाई गयीं। कार्यक्रम मे चिकित्सालय उप अधीक्षक डा गिरधरगोपाल गोयल, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (भामस )के प्रदेशाध्यक्ष रामवीर सिंह सोलंकी, प्रदेश महासचिव दिलीप पारीक, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह शेखावत एवं नर्सिंग कोन्सिल के पूर्व रजिस्ट्रार डा शशिकांत शर्मा उपस्थित रहे। 
   प्रांतिय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल ने विगत बर्ष के आय व्यय का व्योरा सदन के समक्ष रखा जिसे प्रांतिय महासमिति द्वारा अनुमोदित किया गया। कार्यक्रम मे डा मदनमोहन मीणा, राजपाल यादव, संतराम, उमेश पाराशर, महेश विजय समेत प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे।