दैनिक रेल यात्री संघ(एकीकृत) की ओर से चल रही जल सेवा समापन, जबकि देनिक रेल यात्री महासंघ की 30 जून तक जारी रहेगी जल सेवा

दैनिक रेल यात्री संघ(एकीकृत) की ओर से चल रही जल सेवा समापन, जबकि देनिक रेल यात्री महासंघ की 30 जून तक जारी रहेगी जल सेवा

। 
फुलेरा(राजकुमार देवाल)
भीषण गर्मी के दौर में हर वर्ष की भांति  फुलेरा रेलवे स्टेशन पर दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत और दैनिक रेल यात्री महासंघ द्वारा रेल यात्रियों की शीतल पेयजल आरओ जल सेवा कार्य पिछले माह से निरंतर चल रही है। इस जल सेवा में  देनिक रेलयात्री संघ (एकी.) की ओर से 45 दिनों तक सेवाएं देकर स्टेशन पर आवागमन करने वाली ट्रेनों में यात्रियों को शीतल ठंडा एवं आरो का शुद्ध जल पिलाकर सराहनीय कार्य 23 जून को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सैनी, शिक्षाविद् शक्तिसिंह, प्रेम  नारायण  कुमावत, भारतभूषण शर्मा, राक वासदेव के आतिथ्य में प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर आयोजित कार्यक्रम में जल सेवकों एवं इस पुनीत कार्य में सहयोग कर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दैनिक रैल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने सभी अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया गया तथा मंच संचालन संतोष स्वामी ने किया। जबकि दैनिक रेल यात्री महासंघ की ओर से चल रही जल सेवा आगामी 30 जून तक जारी रहेगी।  जानकारी देते हुए महासंघ अध्यक्ष विष्णु क्याल व जल सेवा प्रभारी श्याम लाल सैनी ने बताया कि दैनिक रेल यात्री महासंघ फुलेरा द्वारा संचालित जल सेवा प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर आगली 30 जून तक जारी रहेगी।