सिंगोदखुर्द से तातेडा मोड़ तक मिली सड़क की स्वीकृति

सिंगोदखुर्द से तातेडा मोड़ तक मिली सड़क की स्वीकृति

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा सड़क निर्माण हेतु मिली 449.51 लाख रुपयों की स्वीकृति

चौमूँ निस। विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत सिंगोदखुर्द से तातेडा मोड तक सड़क कार्य की स्वीकृति मिली है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनने वाली उक्त सड़क की कुल लंबाई 6 किलोमीटर है जिसके निर्माण कार्य में 449.51 लाख खर्च होंगे। क्षेत्र को यह सौग़ात देने के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह जी और सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का आभार व्यक्त किया। विधायक शर्मा ने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण की ग्रामवासियों द्वारा माँग की जा रही थी जिसका कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा।