विधायक ने कोऑपरेटिव सोसाइटी का उद्घाटन व उप पशु चिकित्सालय का किया शिलान्यास विराटनगर में विकास कार्यों के नए आयाम किए जाएंगे स्थापित : विधायक धनकड़
विराटनगर। विधायक कुलदीप धनकड़ ने रविवार को जयसिंहपुर के कोऑपरेटिव सोसाइटी का उद्घाटन व उप पशु चिकित्सालय का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन महाराज सुरजनदास जी के सानिध्य में हुआ। वही कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा माला व साफा पहनकर विधायक धनकड़ का स्वागत सम्मान किया गया।इस दौरान धनकड ने फीता काटकर कोऑपरेटिव सोसाइटी का उद्घाटन किया तथा शिल्ला पट्टिका से पर्दा हटाकर उप पशु चिकित्सालय का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक धनकड़ ने कहा कि ईआरसीपी सहित आनेको योजनाओं को लेकर विराटनगर में काम करवाए जा रहे हैं। विराटनगर क्षेत्र में कभी भी विकास कार्यों में कमी नहीं होगी। वही जयसिंहपुरा की जनता के लिए बजट आते ही ट्यूबवेल करवाने की बात कही। इस दौरान धनकड़ ने कहा कि पूर्व सरकार के नुमाइंदों ने पानी सहित कोई भी विकास कार्य नहीं किया, जिससे कि आमजन त्रस्त है। अब मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार में विराटनगर क्षेत्र में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किया जाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी। वहीं धनखड़ ने एकीकृत ईआरसीपी योजना के लिए कहा कि जवानपुरा धाभाई ,छितौली बांध में बुचारा बांध में पानी लाया जाएगा। इस दौरान विधायक कुलदीप धनकड़, सरपंच प्रतिनिधि गणपत लाल यादव,ओम प्रकाश यादव भाजपा जिला सहसंयोजक जयपुर ग्रामीण, भाजपा नेता रामनिवास यादव ,खेम सिंह ,अमित चंद यादव, शंकर लाल स्वामी, सरपंच प्रतिनिधि उमेश यादव ,नरेश चोरिया, विकास सिंह शेखावत, निहालचंद गुरुजी, रमेश चंद्र सेन ,बोदूराम कुमावत ,प्रताप सिंह ठेकेदार, विक्रम यादव, सुभाष यादव, सुरेश यादव ,कमलेश यादव, पूरणमल कुमावत , रोहिताश शास्त्री, राजस्थान राज्य कृषि विज्ञान बोर्ड के एईएन महेश मीणा, जेईएन राकेश यादव, पशुपालन विभाग से डॉ बनवारी लाल यादव, डॉ ललित किशोर यादव, दामोदर यादव, रोहिताश स्वामी, कोऑपरेटिव सोसाइटी से जगदीश गुरु जी,अर्जुन लाल मीणा, रामजीलाल स्वामी, हरि सिंह धाभाई,सीताराम कोली सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
37.02 लाख की लागत से बनेगा भवन
सरपंच प्रतिनिधि उमेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2075 स्क्वायर फीट एरिया में 37.02 लख रुपए की लागत से चिकित्सालय का भवन बनेगा।