मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बस्सी के बैनाड़ा धाम में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बस्सी के बैनाड़ा धाम में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत

बस्सी, 15 सितंबर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को बस्सी के बैनाड़ा धाम में आयोजित अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर करीब 1500 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री और पीठाधीश्वर श्री रामदयाल दास जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में ऐसे आयोजनों की सराहना की और कहा कि इनसे युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर जोर देते हुए कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 25 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित कर चुकी है और आगे 10 लाख नौकरियां उपलब्ध कराने की योजना है। इनमें 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र की नौकरियां होंगी।

कार्यक्रम में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीणा, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। करीब 15-20 हजार समाजबंधुओं ने इस समारोह में भाग लिया।