अक्षय तृतीया पर दि. जैन सोश्यल ग्रुप वीर जयपुर ने किया स्वास्थ्य जागरुकता मैराथन का आयोजन l

अक्षय तृतीया पर दि. जैन सोश्यल ग्रुप वीर जयपुर ने किया स्वास्थ्य जागरुकता मैराथन का आयोजन l


 जयपुर अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर दि. जैन सोश्यल ग्रुप वीर ( अंतर्गत दि. जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन राज. रीजन जयपुर ) ने स्वास्थ्य जागरूकता मैराथन का आयोजन महाराजा सूरजमल सर्किल, विद्याधर नगर से प्रारम्भ होकर पापड़ वाले हनुमान जी तक किया गया। वीर ग्रुप के सचिव पंकज- कशिश जैन  ने बताया कि मैराथन में दि. जैन सोश्यल ग्रुप वीर जयपुर के समस्त सदस्य सपरिवार व मित्रों के सहित सम्मलित हुए। सभी प्रतिभागियों को वीर ग्रुप के अध्यक्ष नीरज- रेखा जैन की तरफ से नि:शुल्क टीशर्ट व कैप दी गयी। मैराथन में चार कैटेगरी, महिला, पुरुष व बाल वर्ग ( 4 वर्ष से 10 वर्ष तक एवं 10 वर्ष से ऊपर सभी बच्चे ) रखी गयी थी, जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सुभाष जैन ( लाखनपुर वाले ), महिला वर्ग में सरिता, बाल वर्ग 10 वर्ष तक मे रिद्धिमा जैन एवं 10 वर्ष से ऊपर में काव्या जैन ने प्राप्त किया।। इस अवसर पर किड्ज़ी स्कूल विद्याधर के निदेशक नीतू व प्रेम गोयल,दीपेश अग्रवाल, गजानंद जी अग्रवाल, घनश्याम लक्षकार, सुनील जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। मैराथन के समापन पर प्रथम स्थान पर रहे विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत मे वीर ग्रुप अध्यक्ष नीरज - रेखा जैन की वैवाहिक वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आइसक्रीम केक काटकर सेलीब्रेट किया गया व सभी सदस्यों को उनकी तरफ से रुचिकर रिफ्रेशमेंट दिया गया।