राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: होम वोटिंग में दूसरे दिन 712 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: होम वोटिंग में दूसरे दिन 712 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

जयपुर, 5 नवम्बर। राजस्थान के 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी गई है। दूसरे दिन मंगलवार को 712 मतदाताओं ने घर से मतदान किया, जिससे कुल 1,612 मतदाता इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवीन महाजन के अनुसार, लक्षित 1,674 मतदाताओं में से 42 अपने घर पर नहीं मिले, जबकि 20 मतदाताओं की आवेदन के बाद मृत्यु हो गई।

होम वोटिंग का पहला चरण 4 नवम्बर से झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी में शुरू हुआ, जो 8 नवम्बर तक चलेगा। दौसा में यह चरण 6 नवम्बर से शुरू होगा। अब तक चौरासी क्षेत्र में सबसे अधिक 308 मतदाताओं ने होम वोटिंग की, जबकि देवली-उनियारा में 307, खींवसर में 290, झुंझुनू में 257, सलूम्बर में 235 और रामगढ़ में 215 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

 महाजन ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 3,193 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है। मतदान दल पहले से निर्धारित समय पर मतदाताओं के घर जाकर मतदान संपन्न करवा रहे हैं।