ब्यावर में अवैध खनन पर 38 करोड़ का जुर्माना, लीज क्षेत्र से बाहर खनन करने पर कार्रवाई

ब्यावर में अवैध खनन पर 38 करोड़ का जुर्माना, लीज क्षेत्र से बाहर खनन करने पर कार्रवाई

जयपुर, 5 नवम्बर। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव के निर्देशों के तहत अवैध खनन रोकने के प्रयासों में ब्यावर जिला प्रशासन ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत के आदेश पर रायपुर उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने चांग तहसील के ग्राम अमरगढ़ में करणी कृपा ग्रेनाइट फर्म द्वारा लीज क्षेत्र से बाहर अवैध खनन करते पाए जाने पर नापचोप किया।

जांच के दौरान कुल 130110.96 टन अवैध खनन का खुलासा हुआ, जिसके लिए खनिज विभाग ने रॉयल्टी का 10 गुना जुर्माना लगाते हुए 37 करोड़ 73 लाख 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। मौके पर अवैध खनन क्षेत्र 5571 वर्ग मीटर और अवैध अतिक्रमण क्षेत्र 22274 वर्ग मीटर पाया गया।

ग्रामवासियों की शिकायतों पर जिला कलेक्टर ने इस कार्रवाई का आदेश दिया था। जांच दल को मौके पर लीज होल्डर मौजूद नहीं मिले, और माइनिंग लीज ML 39/02 का सीमांकन रिकॉर्ड में अनुपस्थित पाया गया। खनिज विभाग द्वारा निर्धारित सीमाओं में से केवल दो ही चिन्ह पाए गए, शेष का अभाव था।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन पर रोक लगाने के प्रयासों को बल मिलेगा और खनन क्षेत्र में अनुशासन कायम होगा।