नंदी प्रवेशोत्सव समारोह में लोगों ने किया आर्थिक सहयोग
जयपुर टाइम्स
लक्ष्मणगढ़। नेशनल हाइवे पर इंदौरिया नर्सरी के पास निर्मित पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला में नंदी प्रवेश के साथ प्रवेशोत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रोरूधाम आश्रम के संत कमलनाथ महाराज, तहसीलदार फारुख अली, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक दीपक अग्रवाल, उपनिदेशक डॉ मोहन भोगे, कर्नाटक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ टीएम मंजूनाथन, नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, दिग्गज भाजपा नेता दिनेश जोशी, भागीरथ गोदारा, लक्ष्मणगढ़ पिंजरापोल गौशाला समिति के अध्यक्ष बाबूलाल चिरानियां, पंचायत समिति के विकास अधिकारी मांगीलाल सैनी, गौसेवक कानसिंह निर्वाण मंचस्थ अतिथि रहे। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने नवनिर्मित नंदीशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गौ माता में भगवान निवास करते हैं। जहां भाव हो वहां भगवान आते हैं। गौ माता की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि अगर हमें अपना खान पान शुद्ध रखना है। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में नंदीशाला की ओर से मंचाशीन अतिथियों सहित जयपुर डेयरी के मैनेजर सुभाष कुमार, पॉली क्लिनिक उपनिदेशक अन्जन बल्लभ, वरिष्ठ पशु चिकीत्सक डॉ विरेन्द्र शर्मा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता प्रकाशचन्द्र आदि का माला, साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह की शुरुआत आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों की गणेश वंदना से की गई। इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद व पिंजरापोल गौशाला के उपाध्यक्ष पवन बुंटोलिया, भाजपा जिला मंत्री गोपाल लाटा, शहर भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन दायमा, नेता प्रतिपक्ष ललित पुरोहित, ओमप्रकाश जोशी, रतनलाल चिरानिया, नंदीशाला के कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर खाटूवाला, तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनएस नाथावत, सचिव आशकरण शर्मा, पुरुषोत्तम मिश्रा, बगड़िया बाल विद्या निकेतन सचिव पवन गोयनका, रामप्रसाद बनाईवाला, विद्या मंदिर समिति के मुरारीलाल महर्षि, नथमल भंडारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। लक्ष्मणगढ़ पिंजरापोल गौशाला मंत्री सुशील जाजोदिया ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर नंदीशाला में भावी विकास कार्य के लिए मौजूद लोगो ने आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। नंदीशाला के प्रमोद मंगलूनेवाला ने बताया कि कमलनाथ महाराज राेरु ने प्रतिवर्ष एक चारे का ट्रक, दो सौ टीन बैंगलौर प्रवासी पवन डागा, 21 हजार रमेश झुंझुनूंवाला कोलकाता,11 हजार श्यामसुंदर काबरा, 11हजार अजय डिडवानिया चेन्नई, 11 पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, 11 हजार घनश्याम सराफ कोलकाता, 11 हजार तोदी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एनएस नाथावत व एक पिकअप गाड़ी चारे की गुप्त सज्जन ने नंदीशाला में देने की मौके पर घोषणा की है।