पृथ्वी दिवस के मौके पर अलख फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी की अनूठी पहल

पृथ्वी दिवस के मौके पर अलख फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी की अनूठी पहल


जयपुर शनिवार को अलख फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से प्रोजेक्ट परिंडा के तहत जयपुर शहर में विभिन्न जगहों पर 100 से अधिक पौधारोपण व पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए. संस्था ने सेंट्रल पार्क,गांधी नगर डिस्पेंसरी, अभय पारीक राजकीय स्कूल गांधीनगर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अखिल अरोड़ा,कुलदीप राका,आनंद कुमार ,कुंजी लाल मीणा, भास्कर सावंत, नवीन महाजन, नवीन जैन, प्रफुल्ल कुमार (आईपीएस) समित शर्मा, पंकज ओझा आदि के निवास के यहां परिंडे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संस्था की सचिव रानू दुबे पाराशर ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने उसकी देखभाल करने की शपथ ली और कहा कि भविष्य में भी समय-समय पर पौधारोपण एवं पृथ्वी संरक्षण का कार्य करते रहेंगे। इसमें अर्थ एसोसिएशन की भी प्रेरणादायक भूमिका रही।