बाल विवाह निषेध व विधिक जागरुकता रैली निकाली
जयपुर टाइम्स
सांभरलेकm देवउठनी एकादशी और अबूझ सावों पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम और जागरुकता को लेकर सोमवार को तालुका मुख्यालय पर राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, सांभर लेक पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) अजीत कुमार हिंगर के दिशा निर्देश पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला व सैशन न्यायाधीश क्र.स. 1) अरविन्द कुमार जांगिड़, सांभर लेक के निर्देशन में बाल विवाह निषेध अभियान की थीम “अभी नहीं “(पहले सपने साकार हो, फिर शादी पर विचार हो) ,पर आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता गोपीचंद कुमावत ने बाल विवाह रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। बाल विवाह के दुष्परिणामों से शारीरिक व मानसिक दुष्परिणामों के प्रति विद्यार्थियो को जागरूक किया तथा बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मीना जैन, मीना जांगिड़, मुकेश बुनकर, लीगल एड असिस्टेंट चान्दमल सांभरिया, विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।