राजस्थान किसान आयोग द्वारा कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान किसान आयोग द्वारा कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित


किसान आयोग कृषकों की समस्याओें के प्रति सजक: खण्डेला
सवाई माधोपुर, 10 मई। कृषि विभाग की ओर से राजस्थान किसान आयोग जयपुर के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर स्थित फूल उत्कृष्टता केन्द्र में कृषक संवाद कार्यक्रम राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक महादेव सिंह खण्डेला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य के समस्त जिलों में कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित कर किसानों द्वारा बताई जा रही समस्याओं के निराकरण के लिए आयोग पूर्णतः सजगता से कार्य कर रहा है। किसान आयोग सरकार एवं किसानों के बीच की कड़ी के रूप में कार्य कर रहा है। आयोग किसान हितेषी के सुझावों से राज्य सरकार को अवगत कराएगा। आयोग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को उद्यमी बनाकर उनकी आय वृद्धि कर उनके जीवन को खुशहाल बनाना है।
इस अवसर पर राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खण्डेला एवं अन्य अतिथियों ने कृषि विभाग द्वारा कृषकों को देय सुविधाएं वर्ष 2023-24 के पम्फलेट का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर आयोग के सदस्य कृषि वैज्ञानिक डॉ. जी.एल. केशवा पूर्व कुलपति कृषि विश्वविद्यालय कोटा, जैविक विशेषज्ञ प्रो. ओ.पी. खेदड़ पूर्व डीन कृषि महाविद्यालय नौगांव अलवर, पुष्प व उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ. एस.के. खण्डेलवाल, निदेशक एस.के.एन. कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, डेयरी विशेषज्ञ डॉ. राजेश मान पूर्व निदेशक पशुपालन विभाग जयपुर, वानिकी व उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ. इन्द्रभूषण मौर्य डीन उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालावाड़, निर्यात विशेषज्ञ सुरेन्द्र कुमार जैन पूर्व निदेशक राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था जयपुर तथा प्रगतिशील किसान नारायण रामबेड़ा पूर्व विधायक भोपालगढ़, सोहनी चौधरी, कृषि विभाग सम्भाग भरतपुर केे अतिरिक्त निदेशक देशराज सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कृषकों से रूबरू होकर किसानों की समस्या एवं सुझाव से अवगत हुए।
इस मौके पर मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीना एवं प्रगतिशील कृषक लियाकत अली, लटूरसिंह गुर्जर, गजानन्द जाट, जानकीलाल मीना, नवरत्न रैगर, मेघराज गुर्जर, कैलाश मीना, मोहनलाल बैरवा, बृजलाल मीना, बृजमोहन जाट, जमुना गुर्जर, प्रहलाद मीना, हनुमान गुर्जर, भवानी शंकर मीना, भूरा सैनी, फूलकेश, अवधेश मीना, मनराज मीना, बद्रीलाल मीना, जीतमल बेैरवा, राजेन्द्र गोहिल आदि ने अपने सुझाव दिये।
किसान आयोग की उप सचिव डॉ. नीता, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामराज मीना, परियोजना निदेशक आत्मा  अमरसिंह, उद्यान विभाग के उपनिदेशक लखपतलाल मीना, चन्द्रप्रकाश बढ़ाया, उप निदेशक कृषि भरतपुर डॉ. एस.के. सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. डी.एल. ढाका, सहायक निदेशक गोपाल लाल शर्मा, डॉ. हेमराज मीना, चेतराम मीना एवं कृषि उपज मण्डी के सहायक सचिव अशोक आचार्य, बीज निगम के प्लांट मेनेजर आशुतोष कुमार व मार्केटिंग बोर्ड के सहायक अभियन्ता नरेश कुमार आदि ने भाग लिया। संचालन कृषि पर्यवेक्षक सुरेशचन्द्र स्वर्णकार ने किया।