आहार दान महापर्व मनाया

आहार दान महापर्व मनाया

       
सवाई माधोपुर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जीवन से जुड़े पर्व-अक्षय तृतीया आहार दान महापर्व के रूप में शनिवार को तप,त्याग व संयम पूर्वक मनाया गया।
      इस अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के जिनालयों में जिनेंद्र देव का अभिषेक,विश्वशांति की कामनार्थ शांतिधारा व भगवान आदिनाथ की पूजन की गई और एकासन,उपवास रख पर्व के प्रति अपनी प्रगाढ़ आस्था प्रकट की।
  विधान मंडल पूजन 
     समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी मंदिर में पंडित आशीष जैन शास्त्री के निर्देशन में जिनेन्द्र भक्तों ने भक्तामर विधान मंडल का अष्टद्रव्यों से संगीतमय पूजन कर मंडल पर श्रीफलयुक्त 48 अर्घ्य मंत्रोचार पूर्वक समर्पित किये और जगत के अक्षय सुख-समृद्धि व आरोग्यता की कामना की।
   वहीं सौधर्म इन्द्र इन्द्राणी की भूमिका निभाते हुए नेमीचंद-भारती कासलीवाल ने मंडल पर मंगल कलशों व मंगल दीपक की विधिवत स्थापना की।  
   पूजन के दौरान मीना बेनाडा,महिमा कासलीवाल व नीलिमा जैन ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर पूजार्थियों को भक्ति के रंग में रंग दिया।
    इस मौके पर पंडित आशीष जैन शास्त्री ने जैन धर्मानुसार अक्षय तृतीया पर्व की प्रेरणादायी प्रसंगों के जरिए महत्ता बताई। उन्होंने स्व-पर के कल्याण की भावना के साथ यथाशक्ति आहार दान,औषधी दान,अभय दान व ज्ञान दान यथाशक्ति देने का संदेश दिया। 
   णमोकार महामंत्र व भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन
   कार्यक्रम की श्रृंखला में शहर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन सांवलियान मंदिर एवं साहूनगर स्थित सहस्त्रफणी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में णमोकार महामंत्र का विनय पूर्वक जाप किया। इसके बाद आचार्य मानतुंग रचित भक्तामर स्त्रोत का पाठ कर जिनेंद्र देव की वेदी के समक्ष मंत्रोचार पूर्वक 48 दीपकों से दीपार्चना कर भगवान आदिनाथ का गुणगान किया। 
   इस दौरान पुष्पा श्रीमाल व सुशीला श्रीमाल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
    कार्यक्रमोपरांत भगवान आदिनाथ की आरती उतारी।
     इस अवसर पर समाज अध्यक्ष रमेश चंद कासलीवाल व मंत्री हेम कुमार जैन श्रीमाल सहित प्रबुद्ध महिला पुरुष काफी संख्या में मौजूद रहे।