ईदगाह में शांति पूर्वक की गई ईद-उल-फितर की नमाज अदा, 

ईदगाह में शांति पूर्वक की गई ईद-उल-फितर की नमाज अदा, 


सजदे में झुके हजारों सिर, प्रशासन रहा मुस्तैद
सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। देशभर में शनिवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार शांति पूर्वक व धूमधाम के साथ मनाया गया।
माहे रमजान के मुबारक महीने की इबादत के बाद ईद उल फितर के दिन फजर की नमाज के बाद से ही ईद-उल-फितर की रौनक दिखने लगी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर शहर काजी ने प्रातः 8 बजे राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पीछे ईदगाह पर हजारों नमाजियों को एक साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा करवाई। ईद की नमाज के बाद सभी नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद-उल-फितर की मुबारक बाद दी।
नमाज अदा करने के पश्चात सभी नमाजियों ने खुदा की बारगाह में एक साथ देश की तरक्की, आपसी भाई-चारे व अमन-चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर ईदगाह के अतिरिक्त बजरिया और शहर की जामा मजिस्द, मरकज मस्जिद सहित मौहल्लों व अन्य सभी मस्जिदों में भी ईद-उल-फितर की नमाज शांति पूर्वक अदा की गई।
इस दौरान जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। वहीं पुलिस के जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण नमाज अदायगी के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।