शिक्षा के साथ ही मानवता में भी उत्कृष्ट है ' दरबार '
जयपुर टाइम्स
सांभरलेक। राजकीय पीएम श्री दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभरलेक के शिक्षकों ने मानवता की उल्लेखनीय नजीर पेश की है। शिक्षकों ने एक जरूरतमंद बच्ची के आंख के ऑपरेशन के लिए करीब एक लाख रुपए से अधिक का आर्थिक सहयोग कर क्षेत्र में नेक कार्य का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। बता दें कि
सांभर झील कस्बे के पीएम श्री दरबार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने एक जरूरतमंद बच्ची की आँख के ऑपरेशन के लिए एक लाख से अधिक का सहयोग कर अनूठी मिसाल कायम की। स्थानीय विद्यालय की छात्रा नेहा सोनी जो कि कक्षा पाँच की विद्यार्थी है कि आँख चोटग्रस्त होने के कारण इलाज की तुरंत आवश्यकता थी लेकिन पिता माणकचंद और माता दोनों के दिव्यांग होने व पारिवारिक आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह संभव नहीं था। इस पर स्कूल के समस्त शिक्षकों ने मिलकर इस बच्ची के सम्पूर्ण इलाज का खर्चा एक लाख से अधिक का वहन कर इसे नवीन जीवन दिया। बता दें कि यह नन्हीं बच्ची स्कूल की बहुत ही अनुशासित, प्रतिभावान विद्यार्थी है जिसके कारण शिक्षकों को इससे विशेष स्नेह है। इसी स्नेह के चलते इस मुहिम को साकार रूप दिया जा सका। प्रधानाचार्य टीकम चन्द मालाकार और उप प्रधानाचार्य ओमप्रकाश जांगिड ने अपने समस्त शिक्षकों को इस अनूठी पहल के लिए साधुवाद दिया। कस्बेवासियों व अभिभावकों ने स्कूल स्टाफ का हृदय से आभार जताया। काबिले गौर है कि पीएम श्री राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय क्षेत्र में नए सोपान और कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। निजी विद्यालयों से भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर नायाब छाप छोड़ चुका है। वही प्रधानाचार्य टीकम चंद मालाकार ने विद्यालय में विकास की गंगा भामाशाहों के सहयोग से बहा दी है।