इंस्पायर अवार्ड वैज्ञानिक नवाचार मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन
सवाई माधोपुर, 25 जनवरी। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहुनगर सवाई माधोपुर में सत्र 21-22 के लिए इंस्पायर अवार्ड वैज्ञानिक नवाचार मॉडल प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया।
समापन सत्र पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु, उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समसा उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिले के गंगापुर सिटी, बामनवास एवं खण्डर, ब्लॉक के बाल वैज्ञानिकों द्वारा लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया कर मॉडल की सराहना की।
इंस्पायर अवार्ड जिला प्रभारी एजाज अली ने बताया कि इस मॉडल प्रदर्शनी में जूरी सदस्य के रूप में गुजरात से आये प्रोजेक्ट वैज्ञानिक नाबाजीत सिंह, डाईट व्याख्याता पारस चन्द जैन तथा प्रधानाचार्य सुनीता बसवाल ने मॉडल्स का मूल्यांकन किया एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतु कुल 20 विद्यार्थियों का चयन किया।
आज चयनित विद्यार्थियों में सोलंन्ति योगी, नंदनी कंवर, प्रिया मीणा, कमल, दीपिका मीणा, नमो नारायण मीणा, देवांशु सैनी, मोहम्मद सदफ, काजल बैरवा, शिवानी मीणा, प्रीति चौधरी, रोहित कुमार वर्मा, बत्तीलाल, महावीर मथुरिया, सिद्धि साहू, महेंद्र जाट, दिलखुश बैरवा, विमला गुर्जर, ज्योति, सुरेंद्र सिंह बेरवा शामिल है।
बाल वैज्ञानिकों के मॉडल प्रदर्शनी एवं प्रबंधन में प्रधानाचार्य शाहूनगर ओम प्रभा आर्य, सी.पी. वर्मा, महेंद्र मथुरिया, संतोष शर्मा, हितेंद्र जैन, रोहित उपाध्याय गोवर्धन कुमावत आदि का सहयोग रहा।