विद्यालय के भौतिक विकास का ग्रामीणों ने लिया जिम्मा

विद्यालय के भौतिक विकास का ग्रामीणों ने लिया जिम्मा


सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर द्वारा प्रायोजित नवाचार भविष्य की उड़ान के तहत प्रेरित होकर शिक्षा के मंदिर के भौतिक विकास के लिए ग्राम बड़ोदिया ब्लॉक मलारना डूंगर के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  के भौतिक विकास का जिम्मा लेते हुए मुख्यमंत्री जन सहभागिता के तहत सरसो की तुड़ी की राशि 5,81000 रूपये का  चेक  जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को  प्रदान किया गया । इसमें राज्य सरकार द्वारा 60% प्रतिशत राशि 8,71500 रूपये दिए जायेंगे। इस प्रकार उक्त कुल राशि  14 लाख 52 हजार 500 रूपये से विद्यालय में मंच निर्माण,चारदिवारी निर्माण एवम् आवश्यक मरम्मत कार्य  करवाया जावेगा। इस अवसर पर ग्राम के गोविंद सिंह राजावत, पिंटू सिंह राजावत, महेश कुमार वर्मा, रामजीलाल बैरवा,  विद्यालय के प्रधानाध्यपक डॉ. रघुवीर शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा  दिनेश कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी किरोड़ी लाल मीना उपस्थित रहे।