मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया 887 करोड के 32 कार्यो का शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया 887 करोड के 32 कार्यो का शिलान्यास


379 करोड़ की लागत से 36 कार्यो का लोकार्पण
बी.एस.सी. नर्सिंग महाविद्यालय सवाई माधोपुर का किया वर्चुअल शिलान्यास
सवाई माधोपुर, 23 अगस्त। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करने के लिए बुधवार को जयपुर से विडियों कॉफ्रेन्स के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से संबंधित चिकित्सा संस्थानों में 887 करोड़ रूपए की लागत से 32 कार्याे का शिलान्यास किया। वहीं 379 करोड़ की लागत से 36 कार्यो का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निवास जयपुर से प्रदेश के 6 संभागों के लिए कैंसर निदान वैन को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान का मॉडल ऑफ पब्लिक हेल्थ आज देशभर में सराहा जा रहा है। राजस्थान देश में एकमात्र राज्य है जिसने राइट टू हेल्थ कानून लागू किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के सभी परिवारों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसके माध्यम से करीब 48 लाख 50 हजार लोगों को लगभग 5,300 करोड़ रुपये का इलाज निशुल्क उपलब्ध करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज बनाए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आलनपुर में 21.03 करोड़ की लागत से बी.एस.सी. नर्सिंग महाविद्यालय सवाई माधोपुर का भवन निर्माण किया जा रहा है जिसे 6 मई, 2024 तक पूर्ण किया जाना है। उन्होंने बताया कि अब तक 1.29 करोड़ की राशि बी.एस.सी. नर्सिंग महाविद्यालय सवाई माधोपुर के निर्माण कार्य के लिए व्यय हो चुकी है। वर्तमान में नर्सिंग महाविद्यालय की चारदीवारी कार्य प्रगतिरत है।
इस दौरान वीसी के माध्यम से जिला प्रमुख सुदामा मीना, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, पंचायत समिति सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीना, नगर परिषद् सभापति राजबाई बैरवा, पीएमओं बीएल मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी, आरएसआरडीसी के पीडी रिंकू मीना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।