पृथ्वी दिवस मनाया
सवाई माधोपुर, 23 अप्रैल। हर वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर दशहरा मैदान, इंदिरा मैदान एवं पुलिस लाइन मैदान पर फुटबॉल का मैत्री पूर्ण मैच एवं श्रमदान का आयोजन किया गया।
शनिवार को पृथ्वी दिवस को फुटबॉल के खिलड़ियों, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पृथ्वी को बचाने, देखभाल करने का सन्देश देते हुए बड़ी ही धूम-धाम से मनाया।
पुलिस लाइन मैदान पर प्रातः वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल मैच खेला गया, इंदिरा मैदान पर जिला फुटबॉल संघ सवाई माधोपुर एवं सवाई माधोपुर इलेवन के मध्य सायं 5 बजे फुटबॉल का मैत्री पूर्ण मैच खेला गया। दशहरा मैदान पर सायं 5 बजे छोटे खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल का मैत्री पूर्ण मैच, दशहरा मैदान विकास समिति के वरिष्ठ नागरिकों और खिलड़ियों द्वारा श्रमदान का आयोजन किया गया। इसी क्रम में दशहरा मैदान के नवनिर्मित वाकिंग ट्रैक पर खिलाड़ियों द्वारा वॉक और दौड़ लगा कर खेल मैदान को साफ-सुथरा रखने हेतु स्वछता का सन्देश दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दशहरा मैदान विकास समिति के वरिष्ठ नागरिकों (रति भान, नैतिक जांगिड़, मनस्वी जांगिड़) जिला फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, खेल अधिकारी कार्यालय पर लगे फुटबॉल प्रशिक्षक रईस खान, संजय सिंह राठौड़, और कार्यालय पर लगे कार्मिक संजय शर्मा, मुनेश योगी और रघुवीर सिंह नरुका ने सहयोग प्रदान किया। जिला खेल अधिकारी ने पृथ्वी दिवस के कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।