सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अलवर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय अलवर के तत्वावधान में नेशनल ग्रीन कोर योजना के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रैली के माध्यम से किया गया। रैली को हरी झण्डी मित्तल हॉस्पीटल के डायरेक्टर एवं आई. एस. जी. एफ के जिला अध्यक्ष एवं समाज सेवक रक्तवीर गिरीश गुप्ता ने दिखाई। साथ ही गिरीश गुप्ता ने पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक का दायित्व भी निभाया। रैली पश्चात् सिंगल यूज प्लास्टिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ने सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन पर अपनी वार्ता प्रस्तुत की एवं पर्यावरण पर सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रभाव पर योगेश वशिष्ठ शिक्षाविद् ने अपनी वार्ता प्रदान की। इस अवसर पर 200 से अधिक गाइड्स ने भाग लिया। सी.ओ. गाइड कल्पना शर्मा ने सभी का आभार एवं स्वागत किया।