उद्योग मंत्री ने किया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति का अनावरण
अलवर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने बानसूर के कोटपूतली रोड़ पर सुभाष सर्किल पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति का फीता काटकर अनावरण किया और सुभाष सर्किल के रिनोवेशन कार्य का उद्घाटन किया।
उद्योग मंत्री रावत ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने आजादी की क्रांति की अलख जगाई थी। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का देश की आजादी में विशेष योगदान रहा है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेताजी ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानियों के संस्कारों को हमे भी अपने जीवन में धारण कर अपने जीवन शैली में अपना कर विचारधारा और अच्छी सोच रखनी चाहिए ।
उल्लेखनीय है कि बानसूर के सुभाष चौक पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की कुछ महीने पहले मूर्ति खंडित हो गई थी जिसको हटाकर नगरपालिका प्रशासन की ओर से सुभाष चन्द्र बोस की नई मूर्ति और सर्किल का रिनोवेशन करवाया गया था जिसका उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने फीता काटकर अनावरण किया। नगरपालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा और प्रधान सुमन सुभाष यादव ने आभार व्यक्त किया।
उद्योग मंत्री रावत ने बानसूर कस्बे के वार्ड 32 में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल व्यवस्था के तौर पर पेयजल की आपूर्ति टैंकरों से कराई जाए। साथ ही स्थाई समाधान के लिए जल जीवन मिशन के कार्य को गति देकर यथाशीघ्र उसे मूर्त रूप दिया जाए।
उद्योग मंत्री रावत का बानसूर के गांव किशोरपुरा में शहीद परिवार ने शहीद की पुत्री को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने में सहयोग करने पर नागरिक अभिनन्दन किया। मंत्री रावत ने 1991 में शहीद हुए माधाराम गुर्जर के परिजनों एवं वीरांगना का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत कभी नहीं भुला सकते। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को संबलन प्रदान करना हम सब का कर्तव्य है।
इस दौरान एसडीएम राहुल सैनी, वाइस चेयरमैन बनवारी लाल सैनी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा, शशीकांत बोहरा, मुकेश जिलेवा, भूपसिंह सुरेला, राजकुमार शर्मा, भीमसिंह गुर्जर व मुकेश सैनी सहित सभी पार्षदगण और ग्रामीण मौजूद रहे।