'रास्ता खोलो अभियान': 15 वर्षों से बंद 15 रास्ते खुले, 8 हजार ग्रामीणों को राहत जयपुर, 16 नवंबर।
जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के नेतृत्व में चल रहे 'रास्ता खोलो अभियान' के दूसरे दिन जिले में 15 वर्षों से बंद पड़े 15 रास्ते खोले गए। इन रास्तों के खुलने से 8 हजार से अधिक ग्रामीणों को सीधा लाभ हुआ है। सिवायचक, कटानी और गैर-मुमकिन भूमि पर बने अवरोधों को प्रशासन ने सहमति और समझाइश के माध्यम से हटाया।
प्रमुख रास्ते
- हरसोली (किशनगढ़-रेनवाल): 50 साल पुराना 500 मीटर लंबा रास्ता।
- विजयपुरा (जयपुर): 600 मीटर लंबा रास्ता, जिससे 2,500 ग्रामीणों को लाभ।
- जयरामपुरा (रामपुरा-डाबड़ी): 3 किलोमीटर लंबा रास्ता।
- मोहनबाड़ी: 2 किलोमीटर लंबा रास्ता।
फुलेरा, रामपुरा-डाबड़ी और माधोराजपुरा में 3-3, कालवाड़ और बस्सी में 2-2, तथा जयपुर और किशनगढ़-रेनवाल में 1-1 रास्ता खुलवाया गया। ग्रामीणों ने दशकों पुरानी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन की सराहना की।
अभियान का उद्देश्य और प्रक्रिया:
'रास्ता खोलो अभियान' का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाकर सुगम मार्ग उपलब्ध कराना है। अभियान के तहत उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी और विकास अधिकारी नियमित समीक्षा कर रास्तों की समस्या का समाधान कर रहे हैं। खोले गए रास्तों पर ग्रेवल और सीसी रोड बनाने की योजना भी है।
डॉ. सोनी ने कहा कि यह अभियान प्रशासन की सक्रियता और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक प्रभावी पहल है।