मनोहरपुर की डायपर फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान  

मनोहरपुर की डायपर फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान  

 

मनोहरपुर, 16 नवंबर। 
थाना क्षेत्र के मंगलम कॉलोनी में हाइजीन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की डायपर और सैनिटरी नैपकिन फैक्ट्री में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना में करोड़ों का कच्चा माल और 10 करोड़ रुपये की नई मशीनें जलकर खाक हो गईं। आग पर देर शाम तक काबू नहीं पाया जा सका।  

फायर सेफ्टी की भारी कमी उजागर 
मंगलम कॉलोनी में संचालित 40-50 फैक्ट्रियों में से अधिकांश में फायर सेफ्टी सिस्टम की कमी है। इस फैक्ट्री में न फायर एनओसी थी और न ही आग बुझाने की पर्याप्त व्यवस्था। शुक्रवार को नई मशीनों के इंस्टॉलेशन के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई।  

मजदूरों ने भागकर बचाई जान 
फैक्ट्री में मौजूद 40-45 मजदूरों ने भागकर जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद भगदड़ मच गई। पास की दूसरी फैक्ट्री से लाए गए फायर उपकरण आग पर काबू पाने में नाकाफी साबित हुए।  

दमकल सुविधा की कमी ने बढ़ाया नुकसान  
जयपुर, शाहपुरा, आमेर, चौमू और कोटपुतली से बुलाई गई 10 दमकल गाड़ियों ने 31 फेरे लगाए, लेकिन पानी की कमी और आग की तीव्रता के कारण देर शाम तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकी।  

स्थानीय प्रशासन का हस्तक्षेप  
तहसीलदार नीलम राज और विधायक मनीष यादव ने घटनास्थल का दौरा किया। तहसीलदार ने बताया कि फायर एनओसी न रखने वाली फैक्ट्रियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।  

ग्रामीणों की मांग  
स्थानीय लोगों ने मनोहरपुर में स्थायी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। लापरवाही और फायर सेफ्टी की कमी ने इस हादसे को विकराल बना दिया।