सांसद दीया कुमारी ने दाना शिवम हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा । स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी हॉस्पिटल।

सांसद दीया कुमारी ने दाना शिवम हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा । स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी हॉस्पिटल।


जयपुर राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने मंगलवार को दाना शिवम हॉस्पिटल विद्याधर नगर में पहुंचकर हॉस्पिटल व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं हॉस्पिटल के 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस हॉस्पिटल ने बहुत ही कम समय में अपनी बेहतर सुविधाओं से प्रदेश के अग्रणी हॉस्पिटलों की सूची में जगह बना ली। उन्होंने कहा कि दाना शिवम हॉस्पिटल ने कोरोना काल में भी उचित कीमतों पर मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज मुहैया करवाया था, वो तारीफ के काबिल है। इस अवसर पर हॉस्पिटल निदेशक डॉ सुनील गर्सा व डॉ शालिनी तोमर गर्सा के साथ समस्त स्टाफ ने सांसद दिया कुमारी का स्वागत करते हुए केक सेरेमनी का आयोजन किया। डॉ सुनील गर्सा ने सांसद दीया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हॉस्पिटल की तरफ से हमेशा जगह-जगह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर भी जन सेवा की जाती है। और हम आगे भी जन सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। इस मौके पर डॉ राजवीर गर्सा, डॉ अनुराग, डॉ हेमंत, डॉ सीपी सुथार, हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक नरेंद्र सोमरा, तेजपाल यादव, राकेश कुल्हारी, नेकीराम, मालीराम, महेंद्र, राकेश यादव, धर्मपाल सैनी, विनोद, सीमा, माया, सोनू, अनिता सैनी, सतीश व सुरेंद्र उपस्थित रहे