गुर्जर समाज की 310 प्रतिभाओं का उदावास के देवनारायण मंदिर में हुआ सम्मान।
गुढ़ा उदावास के देवनारायण मंदिर में शनिवार को गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं में 9 na0 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवम प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 5100 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 3100 रूपए तथा तृतीय स्थान पर आने वाली को 1100 रूपए का पुरस्कार दिया गया।
वहीं पूरे राजस्थान में गुर्जर समाज में दूसरे स्थान पर आने वाली पुष्पा गुर्जर को गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद (G.K.A.P.) राजस्थान द्वारा डॉ. कुलदीप महवा, डॉ. के . एल. सिराधना व पी. डी. गुर्जर (प्रदेश उपाध्यक्ष ) ने 5100 रूपए का चेक प्रदान किया।
नेशनल खिलाड़ी निकिता गुर्जर को गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दिनेश गिरी जी महाराज झुंझुनूं थे। कार्यक्रम में C.M.H.O. डॉ. छोटेलाल गुर्जर, धीर सिंह धाबाई, मोटिवेशन गुरु भंवर लाल गुर्जर, समाज कल्याण अधिकारी सीकर भोला राम गुर्जर, देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, हीरामल देव महाराज के गुरु धूड़ा राम बांसडी, मंदिर के महंत बचना राम अधाना, राजेश खटाना किशोरपुरा, डॉ. कुलदीप गुर्जर, ख्यालीराम गुर्जर, पिंकी गुर्जर, एडवोकेट जनार्दन रावत, मक्खन दोराता, बीरबल सिराधना बुडानिया, राजेंद्र गुर्जर एवं श्री राम धाबाई आदि गण मान्य लोग उपस्थित रहे।