खैरथल मंडी की समस्याओं को लेकर सचिव को सौंपा ज्ञापन
खैरथल। स्थानीय अनाज मंडी में अस्थाई प्याज मंडी की स्थापना के चलते व्यापारियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को व्यापार समिति अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के तत्काल समाधान की अपील की। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में कपास का पीक सीजन चल रहा है और रात के समय मंडी में कपास की ढेरियां खुली अवस्था में रहती हैं, जिससे आगजनी की आशंका बनी रहती है। सुरक्षा के मुद्दों के अलावा, व्यापारियों ने प्याज मंडी में बुनियादी सुविधाओं के अभाव का भी उल्लेख किया है। शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को खुले में शौच करना पड़ता है, जिससे मंडी क्षेत्र में गंदगी और अस्वच्छता फैल रही है।
व्यापारियों ने मांग की है कि मंडी के दोनों पूलों पर बैरिकेडिंग की जाए और प्याज मंडी के लिए अलग से आवागमन का प्रबंध किया जाए, ताकि अनाज मंडी का कार्य सामान्य रूप से चल सके और व्यापारियों को किसी तरह की असुविधा न हो। व्यापारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन मंडी बंद करने पर मजबूर हो सकते हैं। व्यापार समिति अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार रात्रि असामाजिक तत्वों ने एक व्यापारी के यहां से दो बाजरे के कट्टे चोरी कर ले गए। इसके अलावा एक कपास की ढेरी माचिस की तिल्ली की फेंक दी, लेकिन सजगता से आग पर तुरंत काबू पा लिया।