आईएमए यूफोरिया-2024: स्व. डॉ. राजीव मित्तल की स्मृति में अलवर में खेलों का आगाज आज से
अलवर, 14 नवंबर। आईएमए यूफोरिया - 2024 का आयोजन स्व. डॉ. राजीव मित्तल की स्मृति में 15 से 18 नवंबर तक अलवर में किया जाएगा। अध्यक्ष डॉ. एस सी मित्तल के नेतृत्व में इस चार दिवसीय आयोजन में बैडमिंटन, क्रिकेट, एथलेटिक्स, शतरंज, टेबल टेनिस और योगा जैसी प्रतियोगिताएँ होंगी, जिनमें करीब 250 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। बैडमिंटन, शतरंज, और योगा की प्रतियोगिताएँ जय कृष्णा क्लब परिसर में, जबकि टेबल टेनिस का आयोजन फोर्स टेबल टेनिस एकेडमी में होगा।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. एस सी मित्तल ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता एनआईईटी और एलआईईटी कॉलेज के मैदानों में होगी। बैडमिंटन टूर्नामेंट स्व. डॉ. राजीव मित्तल और टेबल टेनिस टूर्नामेंट स्व. श्रीमती राजवन्ती गर्ग की स्मृति में आयोजित किए जा रहे हैं। एथलेटिक्स प्रतियोगिताएँ 17 नवंबर को आर.आर. कॉलेज स्टेडियम में होंगी, जिसके मुख्य रैफरी उमराव सैनी होंगे। योगा प्रतियोगिता की मुख्य निर्णायक डॉ. उत्तरा अग्रवाल होंगी।
उद्घाटन समारोह आज शाम 6:30 बजे जय कृष्णा क्लब के बैडमिंटन हॉल में होगा, जिसका उद्घाटन आईएमए राजस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. रूपसिंह करेंगे। आयोजन सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में 8 से 80 वर्ष तक के प्रतियोगी शामिल होंगे। आयोजन की अध्यक्षता पूर्व आईएमए राजस्थान अध्यक्ष डॉ. एम.एन. थरेजा करेंगे और इसमें अलवर के विभिन्न अस्पतालों का सहयोग रहेगा।