मुंशी पन्ना मसाला का स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित
अलवर
अपनी क्वालिटी और शुद्धता से लाखों लोगों की पंसद बने मुंशी पन्ना मसाला उद्योग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्नेह मिलन समारोह आज रविवार को शहर के मंगल परिणय मैरिज होम, कंपनी बाग के सामने आयोजित किया गया आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों ने भगवान गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित किया और फिर आए हुए अतिथियों का माला, शॉल व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। शहर की प्रतिष्ठित फर्म मैसर्स रघुनाथ सहाय शिव दयाल, ए-5, नवीन मंडी यार्ड, अलवर के मालिक कैलाश चंद जग्रवाल ने बताया कि मुंशी पन्ना मसाला उद्योग द्वारा निर्मित सभी मसालों की विस्तृत रेंज अब अलवर शहर में उपलब्ध है। जग्रवाल ने बताया कि शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुंशी पन्ना के रिटेल आउटलेट सोलंकी हॉस्पिटल, स्वामी दयानंद मार्ग के सामने नमन एंटरप्राइजेज के नाम से संचालित है। यहां पर मसालों की सभी रेंज उपलब्ध है मुंशी पन्ना मसाले के 65 आइटम है इसमें ₹5 से 1 किलो तक की रेंज उपलब्ध है क्वालिटी बहुत अच्छी है और यह बहुत पुरानी कंपनी है उन्होंने बताया कि स्नेह मिलन समारोह में शहर के सभी व्यापारी, होटल, रिसोर्ट, हलवाई, कैटर्स आदि एसोसिएशन के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
वही आए हुए मुख्य अतिथि कंपनी के डायरेक्टर नितिन गोयल ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो मसालों के लिए अलग से जाना जाता है और निरंतर मसाले का योगदान पूरे विश्व में भारत का बना हुआ है। मुंशी पन्ना मसाला कंपनी ने एक छोटी सी गद्दी से कार्य शुरू किया और आज 20 वर्षों के समय में करीब 500 डिस्ट्रीब्यूटरो के नेटवर्क के साथ आगे बढ़ती जा रही है और उम्मीद करूंगा कि आप इस कंपनी का साथ देंगे। यह कंपनी क्वालिटी वह गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखेगी इस आयोजन में हिमांशु सुपर स्टॉकिस्ट, अरुण सुपर स्टॉकिस्ट, सुरेश गुप्ता जिला अध्यक्ष संयुक्त व्यापार महासंघ, नरेंद्र तिवारी, मनोज नकारा, नवल, चंद्र किशोर सैनी, विनोद अग्रवाल, गिरीश कटारिया, प्रमोद प्रधान, जितेंद्र गोपालिया, नमन अग्रवाल, रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।