CET परीक्षा में डमी अभ्यर्थी को किया गिरफ्तार
अलवर। टीम अलवर पुलिस द्वारा सरिता सिंह अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर के नेतृत्व में टीम द्वारा सीईटी परीक्षा में डमी अभ्यार्थी को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही विवरण- दिनांक 07.01.2023 को गौरी देवी महिला महाविधालय अलवर में कक्ष संख्या
06 में रोल नं. 1045846 नाम अवरेन्द्र सिंह खटाना, पुत्र पप्पू राम खटाणा जाति गुर्जर निवासी गुर्जर सिमला पोस्ट कारोडी तह. सिकराय जिला दौसा के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी श्रीराम रूगनाथ राम निवासी, राणासर कला तहसील - धोरीमन्ना जिला बाडमेर परीक्षा देता हुआ रूम नम्बर 06 में वीक्षक राजू यादव, अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोहडा का बड़ परसाका बास मालाखेडा, एवं सुमन कुमारी अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालियावास, तिजारा अलवर द्वारा फोटो तथा आईडी मिलान करते समय एवं वास्तविक परीक्षार्थी से भिन्न हस्ताक्षर करने पर पकड़ा गया। आदि पर मुकदमा नम्बर 16 / 23 धारा 419 IPC व धारा 37 सहपठित धारा 10 राज. सार्वजनिक परीक्षा अधि. 2022 में दर्ज कर अनुसंधान अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी श्रीराम विश्नोई दिनांक 11.01.2023 तक पी.सी. रिमाण्ड पर लिया गया है। व फरार मुलजिमान व इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी - श्रीराम पुत्र रूगनाथ राम जाति विश्नोई उम्र 26 साल निवासी राणासर कला तहसील - धोरीमन्ना जिला बाडमेर।
गठित टीम -
राजेश शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली अलवर, हितेन्द्र कुमार सउनि थाना कोतवाली अलवर, रोहिताश हैड कानि. 1783 थाना कोतवाली अलवर, मुकेश कुमार कानि. न. 999 थाना कोतवाली अलवर, विक्रम कानि. 2097 थाना कोतवाली अलवर, रामप्रसाद कानि. 633 थाना कोतवाली अलवर।