तेजस अभियान चलाकर लॉडर्स स्कूल ने की नई पहल
- पेन से लेकर ड्रेस तक , खाने से रहने तक फ्री -चेयरमैन चाचान
- लॉडर्स इंटरनेशनल स्कूल इस साल देगा 200 बच्चों को एडमिशन
अलवर। पेन से लेकर पेंसिल तक , खाने से लेकर रहने तक , सब फ्री , अलवर शहर के पास चिकानी रोड पर संचालित लॉडर्स इंटरनेशनल स्कूल की खास पहल आगे बढऩे लगी है। अभी इसमें 150 बच्चे अध्ययनरत हैं। आने वाले नए सत्र में 200 बच्चों को एडमिशन मिलेगा। खास बात यह है कि बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च स्कूल का होगा। स्कूल कैंपस में हॉस्टल में ही बच्चे रहते हैं। यह जानकारी मंगलवार को लॉडर्स ग्रुप के चेयरमैन मनोज चाचान ने प्रेसवार्ता में दी।
इस अवसर पर लॉडर्स ग्रुप के चेयरमैन मनोज चाचान ने बताया कि उनका मकसद है कि हर जरूरतमंद परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले ताकि बड़े होकर उनको रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़े। स्कूल में कोई भी जरूरतमंद परिवार का बच्चा एडमिशन ले सकता है।
उन्होंने कहा कि यहां एलकेजी से 12वीं तक पढ़ाएंगे। इसके आगे भी ग्रेजुएशन भी कराया जाएगा। लॉडर्स ग्रुप की यूनिवर्सिटी के जरिए 12वीं के आगे की पढ़ाई कराई जाएगी। मकसद है कि हर बच्चे को अच्छे से रोजगार मिले। ताकि उनकी परिवार की दशा बदल सके। हमारे यहां गरीब से गरीब परिवारों के बच्चों को एडमिशन में प्राथमिकता दी जाती है। जो बच्चे अनाथ हैं उनको सबसे पहले एडमिशन मिलता है। जरूरत वाले प्रत्येक बच्चे को पढ़ाने का लक्ष्य है।
लॉडर्स ग्रुप के चेयरमैन मनोज चाचान ने बताया कि दो साल से एडमिशन लेना शुरू किया है। आगे कई हजार बच्चे पढ़ाने का लक्ष्य है। ताकि जिले के हर जरूरतमंद घर के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल सके। एडमिशन के लिए स्कूल में आकर जानकारी कर सकते हैं। यहां पहले से पढ़ रहे बच्चों से मिल सकते हैं। अधिकतर बच्चे स्कूल आने लगे तब और अब में दिन.रात का फर्क है। अब उनके चेहरे पर आत्मविश्वासन आने लगा है। पहले वे हिंदी भी अच्छे से नहीं बोल पाते थे लेकिन अब कई तरह की एक्टिविटी में खुलकर भाग लेने लगे हैं।