जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली समीक्षा बैठक
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले। के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपखण्ड क्षेत्र में बजट घोषणा के तहत भूमि आवंटन के सभी प्रकरणों का निस्तारण आगामी दो दिवस में करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि उपखण्ड क्षेत्र में संचालित सरकारी योजनाओं का प्रभावी रूप में क्रियान्वयन करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि राज्य सरकार की त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई को प्रभावी ढंग से संपादित करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण करें। ग्राम पंचायत स्तर की परिवेदनाएं जिला स्तर तक नहीं आवे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की प्रभावी मॉनिटरिंग करे।
उन्होंने रास्ता खोलो अभियान में अब तक किए गए कार्य जनहित में अच्छा बताते आमजन के सहयोग से इस कार्य को निरन्तर जारी रखे। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में प्रथम चरण में हुए कहा कि 10-10 आंगनबाडियों को नन्दघर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा अभियान को और प्रभावी ढंग से संचालित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं का गुणवत्ता के साथ त्वरित निस्तारण करावे । विभागीय योजनाओं पर प्रभावी निगरानी के साथ उनका बेहतर क्रियान्वयन करावे ।
वीसी से बीडा भिवाडी के सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर जुडे। इस दौरान एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम द्वितीय इन्द्रजीत सिंह, डीएसओ जितेन्द्र सिंह नरूका, जिला परिषद की सीईओ रेखा रानी व्यास, सीडीईओ पूनम गोयल सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।