चिरंजीवी एवं आरजीएचएस योजना आज से प्राइवेट अस्पतालों में बंद - सभी प्राइवेट चिकित्सकों ने लिया एक राय होकर निर्णय
अलवर। प्राइवेट हॉस्पिटल राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में अलवर पूर्णतया बंद रहा एवं आईएमए हॉल में डॉ विजयपाल यादव के अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें शहर के सभी प्राइवेट अस्पताल के संचालक चिकित्सक मौजूद रहे।
डॉ विजयपाल यादव ने बताया कि सभी चिकित्सकों ने राइट टू हेल्थ बिल से होने वाले मरीज तथा डॉक्टरों की तकलीफ के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही एकमत होकर के निर्णय लिया गया कि राइट टू हेल्थ बिल समाज विरोधी है और चिकित्सक समुदाय उसका विरोध करता है। सभी चिकित्सकों ने कहा कि यदि सरकार बिल वापस नहीं लेती तो आज से ही चिरंजीवी एवं आरजीएचएस का पूर्ण बहिष्कार करते हैं। अंत में प्राइवेट हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम सोसाइटी का डॉ. तैयब खान को अध्यक्ष डॉ. अवध अग्रवाल को उपाध्यक्ष एवं डॉ.लवेश गुप्ता को सचिव नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि जब तक राइट टू हेल्थ बिल का विरोध चलेगा, उसकी अध्यक्षता डॉ. विजयपाल यादव करेंगे।
डॉक्टर विजयपाल यादव ने बताया कि मीटिंग में डॉ. जी एस सोलंकी, डॉ. जी सी मित्तल, डॉ. एस सी मित्तल, डॉ. अनिल सरदाना, डॉ. अनिल सपरा, डॉ. सुनील रस्तोगी, डॉ. सुरेश गुप्ता, नेत्र ज्योति हॉस्पिटल डॉ. सुरेश गुप्ता, वैजयंती हॉस्पिटल, डॉ. उदय भान यादव, डॉ. राजवीर चौधरी, डॉ. मुकेश गुप्ता ;मानसी हॉस्पिटल डॉ. मुकेश गुप्ता ;सुनीता हॉस्पिटल डॉ. अनिल गुप्ता ;अनिल नर्सिंग होम डॉ. दिलीप सेठी, डॉ. चिराग सेठी, डॉ. सुनील वर्मा, डॉ. मुनेंदर गोयल, डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. गिर्राज सोनी, डॉ. राजेंद्र गुप्ता, डॉ. सुशील जैन, डॉ. तैयब खान, डॉ. अनुभव शर्मा, डॉ. लवेश गुप्ता, डॉ. दीपेश गुप्ता, डॉ. राजेंद्र जुनेजा, डॉ. बी के सैनी, डॉ. बी एस सैनी, डॉ. अमित खंडेलवाल, डॉ. बी लाल गुप्ता,डॉ. विजेंद्र गर्ग, डॉ. विदित गुप्ता, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. हनी निश्चल, डॉ. विजय चौधरी ;अध्यक्ष अरसिदा एवं सचिव आईएमए, डॉ संजय सैनी, डॉ. विकास जैन, डॉ सोमेंद्र शर्मा, डॉ मुकेश गुप्ता ;दक्ष हॉस्पिटल, डॉ प्रमोद रावत, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ सत्येंद्र मित्तल, डॉ अभिषेक गोयल, डॉ अनुराग मीणा, डॉ विष्णु अग्रवाल, डॉ नंदिनी शर्मा, डॉ रेखा गुप्ता, डॉ विष्णु गुप्ता, डॉ कर्मवीर चौधरी, डॉ दौलत राम पटेल, डॉ ओपी अटल, डॉ अनिल गुप्ता ;सूर्या हॉस्पिटल डॉ अनुराग सिंह चौहान, डॉ अवध अग्रवाल, डॉ अनुभव शर्मा, डॉ चिराग जयसवाल, डॉ मजलिस अहमद, डॉ अनुज गुप्ता आदि डॉक्टर मौजूद थे।