महंगाई के दौर में राहत लेकर आए हैं महंगाई राहत कैम्प- प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला प्रभारी मंत्री ने बुध विहार में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर आवासीय पट्टे किए वितरित

अलवर। शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने मंगलवार को सामुदायिक भवन बुध विहार में राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड एवं आवासीय पट्टे वितरित किए।
प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन पर प्रदेश भर में 30 जून तक लगाए जाने वाले महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान नि:संदेह प्रदेश की जनता के हित में बेहद कारगर सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि आमजन को राज्य सरकार की दस प्रमुख योजनाओं से लाभांवित कराने के उद्देश्य से इन कै पों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड लाभार्थियों को दस योजनाओं का लाभ देने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में चल रही योजनाओं में छूट हेतु रजिस्टेंशन किया जा रहा है, वहीं प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान में नए लाभ एवं आवासीय पट्टे आदि दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इन कैंपों में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर योजनाओं में अपना रजिस्टेंशन कराकर लाभ उठावे। उन्होंने कहा कि यह कैम्प निरन्तर 30 जून तक आयोजित होंगे, जो हर गांव एवं हर वार्ड में लगेंगे। कोई भी व्यक्ति निर्धारित दस्तावेजों के साथ कहीं भी रजिस्टेंशन करा सकते हैं। जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कै पों का अधिकाधिक लाभ उठाने एवं आमजन को जरूरतमंदों को कैम्प तक लाने में सहयोग करने का आह्वान किया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी प्रकार के प्रबंध किए है। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्प के पहले दिन जिले में लगभग 80 हजार लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जाने वाले दो दिवसीय कै पों के साथ महंगाई राहत कै प लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति 30 जून तक आयोजित होने वाले महंगाई राहत कै पों में अपने वार्ड या ग्राम तथा स्थाई राहत कै प के अलावा राज्य भर में कहीं भी रजिस्ट्रेंशन निर्धारित दस्तावेजों के साथ करा सकता है। उन्होंने बताया कि दस योजनाओं का लाभ राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिनांक से ही रजिस्टे्रशन करवाने वाले सभी व्यक्तियों को दिया जाएगा। अत: पहले एवं बाद में रजिस्ट्रेशन कराने पर भी लाभ एक साथ निर्धारित दिनांक से ही मिलेंगे।
यूआईटी के सचिव अशोक कुमार योगी ने प्रभारी मंत्री महंगाई के दौर में राहत लेकर आए हैं।
महंगाई राहत कैम्प- प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि यूआईटी द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पूर्व में दिए गए 10 हजार पट्टे के लक्ष्य को अर्जित कर लिया है साथ ही इस अभियान के दौरान यूआईटी का प्रयास है कि शेष रहे सभी पात्र व्यक्तियों को पट्टे देवे। इसके लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान एडीएम द्वितीय जितेन्द्र सिंह नरूका, यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी सोहन सिंह नरूका, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, रिपुदमन गुप्ता, दुर्गा सिंह, के.के खण्डेलवाल सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।