जन जन तक पहुंचाएं राज्य सरकार की योजनाएं  

जन जन तक पहुंचाएं राज्य सरकार की योजनाएं  

अलवर। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के नीमराणा ब्लॉक संयोजक मोजी राम यादव ने बताया कि रीको कार्यालय के सभागार नीमराणा में मंगलवार को शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर से पूर्व तैयारी के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने कहा कि गांधीवादी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण में ले जाने एवम सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने , एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में गांधी  कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का संकल्प लिया। शर्मा ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा मदद ली जाएगी। और शीघ्र ही महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से संपूर्ण जिले मैं सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि गांधी एक विचार है इंसान की मृत्यु हो सकती है विचारों की नहीं। इस अवसर पर नीमराणा के उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि गांधी एक विचार है और इन विचारों को हम सभी को मिलकर जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए  एव महात्मा गांधी के दिखाए हुए रास्ते पर युवा पीढ़ी को चलना चाहिए। और गांधीजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए। इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा, सुगन शर्मा, जिला महासचिव विशाल यादव, राजेंद्र सैनी, प्रभाती गुर्जर, नवीन जेवरिया, अजय राज शर्मा, महिपाल ,ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कुसुम कुमार गोयल, दिनेश कुमार, विकास कुमार, निकिता कौशिक, उर्मिला, योगेंद्र कुमार, मोनू, देवेंद्र सिंह, रिंकू,भवानी, मुस्कान, करीना शर्मा, प्रेमलता, मीना  राजकुमार, हंसराज यादव सहित  सैकड़ों गांधी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।