मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण

अलवर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा ने उप जिला अस्पताल बानसूर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निमुचाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला अस्पताल बानसूर में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में पाया गया। अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता भी पाई गई साथ ही उन्होंने अस्पताल साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इस दौरान उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि चिकित्सा संस्थान पर आने वाले आमजन को विभागीय योजनाओं के साथ साथ चिरंजीवी योजना का पूरा लाभ मिले तथा जिन लोगों ने अभी तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उन लोगों को विभाग के कार्मिकों के द्वारा प्रेरित करने के पूरे प्रयास करें और दो दिवस में योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने सामान्य वार्ड एवं बच्चों के वार्ड का निरीक्षण किया, वहाँ व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई तथा वार्ड में भर्ती मरीजों को विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने जेएसवाई योजना, राजश्री योजना की पेंडेंसी के बारे में चिकित्सा अधिकारी से विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र झगड़ेत कला का निरीक्षण किया, जहाँ पर व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया कि हर मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में मनाये जाने की भी विस्तार से जानकारी ली एवं अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंर्तगत योग्य दम्पतियों को फैमिली प्लानिंग की योजना की जानकारी देने के साथ साथ नियमित टीकाकरण के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली तथा एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत 30 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिला पुरुष व्यक्तियों का स्क्रीन कार्य करने के निर्देश दिये।