ब्रैस्ट फीडिंग सप्ताह कार्यक्रम में ली अंगदान की शपथ

ब्रैस्ट फीडिंग सप्ताह कार्यक्रम में ली अंगदान की शपथ


- आई.एम.ए.हॉल में हुआ आयोजन, अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
अलवर। सामान्य चिकित्सालय अलवर के आई.एम.ए. हॉल में शनिवार को ब्रैस्ट फीडिंग सप्ताह कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन को आई.एम.ए. अलवर, गायत्री परिवार, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर, सी.एम.सी. मदर मिल्क बैंक तथा इनर व्हील क्लब अलवर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
आई.एम.ए.अलवर सचिव डॉ. विजय सिंह चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गायत्री परिवार की डॉ. सरोज रावत एवं गायनी डिपार्टमेंट से डॉ. ऋचा गुप्ता थी। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माला पहनाकर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सुनील चौहान को कार्यक्रम संयोजक सेंट जॉन ए बुलेंस इंडिया अलवर ब्रांच के चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने गमले में लगा पौधा देकर स्वागत किया। वही कार्यक्रम सहसंयोजक डॉ. कल्पना शर्मा ने आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ. एस. सी. मित्तल को, नर्सिंग प्रेसिडेंट राजपाल यादव को एवं आई.एम.ए. अलवर सचिव डॉ.विजय सिंह चौधरी को पौधा देकर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन में आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ. एस. सी. मित्तल ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओ तथा पधारे हुए नर्सिंग स्टूडेंट्स, ए.एन.एम., आशा सहयोगिनीयो का पधारने पर स्वागत किया। डॉ. कुमकुम खण्डेलवाल ने ब्रैस्ट फीडिंग सप्ताह की जानकारी प्रदान कराई।
मुख्य वक्ता के रूप में गायत्री परिवार की डॉ. सरोज रावत ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य में योगदान विषय पर विस्तृत रूप से सदन को बताया तो डॉ. ऋचा गुप्ता ने स्लाइड शो के माध्यम से ब्रैस्ट फीडिंग की इंपॉर्टेंस, स्तनपान में आने वाली समस्याओ एवं उसके समाधानों पर विस्तृत जानकारी देते हुए सदन में प्रश्नोतरी कार्यक्रम भी रखा गया।
मुख्य अतिथि डॉ. सुनील चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर हम सभी भारतीय संस्कृति को अपनाये तो बेहतर होगा, पाश्चात्य संस्कृति को छोड़कर देसी संस्कृति के गुण आने वाली पीढ़ी में देंगे तो एक स्वस्थ स्तनपान का तरीका महिलाओ को स्वत: पता होगा। इस तरह के आयोजनों की हमें जरुरत नहीं पड़ेेगी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगो को डॉ. एस. सी. मित्तल ने शपथ दिलवाई धन्यवाद ज्ञापन इनरव्हील क्लब अलवर की अध्यक्ष अलका मित्तल ने किया इस मौके पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अल्का मित्तल, पुष्पा यादव, सचिव शारदा कटारिया, किरण कक्कड, मंजू गुप्ता, डॉ.सरोज रावत, आई.एम.ए.कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. ऋचा गुप्ता, नर्सिंग प्रेसिडेंट राजपाल यादव सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टूडेंट्स, आंगनबाडी कार्यकर्ता, ए.एन.एम., आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे।