समक्ष नारी पहचान हमारी विषय पर रैली के माध्यम से महिलाओं को किया जागरूक 

समक्ष नारी पहचान हमारी विषय पर रैली के माध्यम से महिलाओं को किया जागरूक 


राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खैरथल में होगा नारी चौपाल का आयोजन आज

अलवर। नारी चौपाल से एक दिन पूर्व महिला सशक्तिकरण व सक्षम नारी का संदेश देने के उद्देश्य खैरथल में आज सोमवार को 'समक्ष नारी पहचान हमारी विषय पर साइकिल, बाइक व ट्रैक्टर रैली निकाली गई जिसको प्रशिक्षु आईएएस रिया डाबी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
प्रशिक्षु आईएएस रिया डाबी ने बताया कि रैली में बडी संख्या में महिलाओं ने भाग लेते हुए समक्ष नारी पहचान हमारी विषय पर महिलाओं को उनके अधिकारों, कानूनों, आदि के बारे में जागरूक किया। रैली अग्रसेन सर्किल से अम्बेडकर सर्किल पर जाकर समाप्त हुई। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं की रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें विजेता बेटियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नारी चौपाल का आयोजन खैरथल में 24 जनवरी को किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, उनके अधिकारों, महिला कानूनों आदि की जानकारी देने के साथ महिलाओं के परिवादों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नारी चौपाल में महिलाओं की मटका दौड, रसाकस्सी, चम्मत दौड सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता एवं विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम साथिनों द्वारा गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में पीले चावल देकर नारी चौपाल में सहभागिता निभाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ऋषिराज सिंगल सहित संबंधित अधिकारी एवं बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही ।