महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

अलवर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम उत्तम सिंह शेखावत की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय के साथ आमजन के कार्यों को सुगमता के साथ निष्पादित करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर आने वाली परिवेदनाओं का नियमित अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से उनका निस्तारण करे। उन्होंने सीडीईओ को निर्देश दिये कि बिटिया गौरव डेस्क के शेष कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करावे। साथ ही स्कूलों में पुस्तकालय का नाम महापुरूषों के नाम पर रखने का शेष कार्य जल्द पूर्ण करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि चिहिन्त शेष रहे बालिका विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि शेष विद्यालयों के उपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों को शिफ्ट करावे ।
उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को निर्देश दिये कि सरकारी कार्यालयों में ई फाइल कार्य को तीव्र गति प्रदान करें। उन्होंने पीएचईडी के अधिकारी को निर्देश दिये कि पानी की टंकियों की सफाई के कार्य को निरन्तर कराया जावे। साथ शेष रहे नल कनेक्शनों को पूर्ण करावे। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर की साफ-सफाई नियमित रूप से होवे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की पूर्ण तैयारी करें।
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन कार्य में गति प्रदान के लिए युद्ध करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में चलाए जा रहे 40 दिवसीय टोबेको फ्री अलवर अभियान के तहत आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान के तहत कार्रवाई निरन्तर जारी रखे। 
बैठक में एडीएम द्वितीय नवीन यादव, यूआईटी के सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, जिला परिषद की सीईओ रेखारानी व्यास, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता संगीत अरोडा, सीडीईओ पूनम गोयल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अलवर कर्नल शैलेन्द्र सिंह यादव, एडीपीएस श्वेता यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।