ताकि समाज को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिल सके- पूर्व मंत्री सैनी - सैनी समाज के विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित

ताकि समाज को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिल सके- पूर्व मंत्री सैनी - सैनी समाज के विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित


अलवर। सैनी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं तहसील अध्यक्षों की संयुक्त बैठक कटी घाटी अलवर स्थित पल दो पल रिर्सोट परिसर में आयोजित हुई। 
संयोजक मनोहरलाल सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने, 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग एवं आगामी विधानसभा चुनाव में समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने हेतु दिनाुक 4 जून 2023 रविवार को माली, सैनी महासंगम कार्यक्रम जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम परिसर में आयोजित किया जा रहा है। बैठक के मुख्यवक्ता पूर्व कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहां कि समाज को एकजुट होकर, एक जाजम पर आना चाहिये ताकि समाज को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिल सके। माली सैनी संगम में समूचे राजस्थान भर से पांच लाख से अधिक लोग शामिल होकर अपनी आवाज को बुलन्द करेंगे।
पूर्व राज्यमंत्री, युवा बोर्ड चेयरमैन भूपेन्द्र सैनी ने कहां कि सामाजिक चेतना एवं शिक्षा दोनों समाज को अग्रसर करने का कार्य करती है जब तक शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज को अपने अधिकारो की जानकारी नहीं होगी एवं उसका लाभ समाज को नहीं मिल पायेगा। बैठक को अलवर जिला भाजपा प्रभारी रोशनलाल सैनी जयपुर वाले, राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी, ऑल इण्डिया सैनी समाज प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह सैनी, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री जगदीश सैनी (गुड्डू भाई) ने भी संबोधित किया। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा 4 जून 2023 कार्यक्रम के बैनर एवं पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनी सभा प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल सैनी, अलवर जिला सैनी महासभा अध्यक्ष पूरणमल सैनी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य तेजराम सैनी मातौर, सामूहिक विवास समिति अध्यक्ष प्रताप सैनी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनिता सैनी, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र खुराडिया, पूर्व नगर परिषद सभापति मीना सैनी, जिला कोषाध्यक्ष सीताराम सैनी कुशालगढ वाले, विद्यार्थी उन्नत शिक्षण संस्थान अध्यक्ष विकास बबेरवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, महेन्द्र सैनी, सरपंच जगदीश सैनी, डॉ. कैलाश सैनी, बाबूलाल सैनी पूर्व सरपंच, बाबूलाल झारिया, लक्ष्मण सैनी, कैप्टन मुरारीलाल सैनी, जगन सैनी, रामेश्वर सैनी, किरोडीमल सैनी, निर्मल सैनी, पदमचन्द सैनी, कन्हैयालाल सैनी, छितरमल सैनी, अजय सैनी, कुलदीप सैनी, पवन सैनी, पूर्व पार्षद दिगम्बर सैनी, राजेश्वरी सैनी, सीमा सैनी, वीरबती, संदीप सैनी पिनान सहित जिलेभर से सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।