खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर में मिला 526 विद्यार्थियों को रोजगार 

खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर में मिला 526 विद्यार्थियों को रोजगार 

जयपुर। तकनीकी शिक्षा मंत्री के निर्देशों की पालना में तकनीकी शिक्षा के उत्थान के दृष्टिगत दिनांक 12.4.2023 से प्रत्येक बुधवार को राजकीय रामचंद्र खैतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जयपुर में जयपुर संभाग में स्थित डिप्लोमा इंजीनियरिंग के समस्त निजी एवम राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल, आर्किटेक्चर ,प्रोडक्शन, आरएसी इत्यादि ब्रांच के कुल 2280 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें कुल 526 विद्यार्थियों को रोजगार मिला।
संस्थान के प्रधानाचार्य सैयद मशकूर अली ने बताया कि जॉब फेयर में  49 कंपनियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को  औसतन 2.5 लाख का पैकेज उपलब्ध कराया  गया। जॉब फेयर में अधिकतम पैकेज 3 लाख एल पी ए था। उक्त  जॉब फेयर में  विद्यार्थी जॉब पाकर उत्साहित नजर आए।
डाक्टर रामकरण यादव, सहायक निदेशक ने बताया कि दिनांक 3. 5.23 को आयोजित जॉब फेयर में एस के एच मेटल, गुरुग्राम, सिग्मा  इंजीनियरिंग, जयपुर , अह्रेस्टी इंजिनियरिंग बावल हरियाणा, जैसन आनंद अभिषेक सेफ्टी सिस्टम, नीमरणा, सिक्योर मीटर जयपुर, एडोनिस बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड जयपुर, कृष्णा  मारुति सुजुकी गुजरात ,  इनोव पॉलीमेड जयपुर , ग्लोबल एयर कौन,जयपुर, विजन वर्ल्ड जयपुर , अशोका इंटरप्राइजेज , जयपुर, एम आई आई सी जयपुर सहित  कुल 12 कंपनियों ने भाग लिया।
डॉक्टर सुनील शर्मा सहायक निदेशक ने कंपनी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि दिनांक 3.5 .23 को उक्त कंपनियों द्वारा कुल 153 विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
डॉक्टर संजय माथुर सहायक निदेशक आईआईआई सैल ने बताया कि अब तक आयोजित 04जॉब फेयर में कुल 526 विद्यार्थियों का चयन हुआ। तथा उक्त जॉब फेयर में कुल 49 कंपनियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शैलेंद्र शुक्ला सीनियर फैकल्टी ,राजेश सोना निया ,ए टी पीओ , नीतिका मीना तथा निधि यादव एटीपीओ ने विभिन्न कंपनियों के  एच आर प्रतिनिधियों का स्वागत किया।