महाशिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन रक्तदान शिविर एवं भंडारे का हुआ आयोजन 

महाशिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन रक्तदान शिविर एवं भंडारे का हुआ आयोजन 

अलवर। महाशिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन वह रक्तदान शिविर एवं विशाल भंडारा श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन नांगली सर्किल पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया समिति के प्रमुख सेवादार मनोज शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन झाबरमल यादव सीए श्रीकिशन गुप्ता एस के पारीक और अशोक सैनी अपना घर शालीमार के द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी मुकेश विजय ने बताया कि समिति के सेवादारों एवं शिव भक्तों ने रक्तदान शिविर में 43 यूनिट एकत्रित की गई शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया इसके साथ ही समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन नगली सर्किल पर आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में आमजन ने प्रसादी प्राप्त की समिति के सेवादार अशोक धानावत हेमंत सैनी संजय सैनी मनीष गुप्ता राजकुमार गोयल शशांक झालानी बाबू झालानी लोकेश यादव अजय गौड रजनीकांत गुप्ता गोपाल चंद शर्मा एवं अन्य सेवादार मौजूद थे।