अंधता निवारण के लिए डॉ श्रॉफ चरिटेबल आई हॉस्पिटल व रिलेक्सो चलाएगा अभियान 0 से 18साल के बच्चों के लिए चलेगा अभियान

अलवर
रिलैक्सो की मदद से डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल अलवर द्वारा 0 से 18 साल के बच्चों के लिए तिजारा और टपूकड़ा क्षेत्र में चलेगा फ्री आई चेकअप अभियान मंगलवार को डॉ श्रॉफ हॉस्पिटल व रिलेक्सो के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर पुखराज सैन से शिष्टाचार भेंट कर एमओयू के बारे में अवगत कराया डॉ श्रॉफ आई चैरिटेबल हॉस्पिटल के प्रशासक चरण मैसी ने मीडिया को बताया कि सभी स्कूलों में फ्री आई चेकअप, इलाज, सर्जरी और चश्मा होगा। रिलैक्सो द्वार डीआर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल अलवर के साथ किया है 3 साल का एमओयू कलेक्टर पुखराज सेन की उपस्थिति में एमओयू हुआ डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल अलवर और रिलैक्सो लगतार जनहित मे लोगो के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है। डॉ. शैलिंदर शबरवाल निदेशक पब्लिक हेल्थ श्रॉफ हॉस्पिटल और गंभीर अग्रवाल सीएसआर हेड रिलैक्सो ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।